MyMandir एप्प अपने स्थानीय समुदाय को जोड़ने का एक अनूठा साधन है। इस एप्प के जरिये आप समान मंदिर जाने वाले और लोगों के साथ उचित जानकारी साझा कर सकते हैं।. मंदिर के पुजारी और व्यवस्थापक भी लोगों के साथ जानकारी साझा कर सकते हैं।. एप्प इनस्टॉल करें, इसके बारे में दोस्तों को बताएं और इस्तमाल करके हमें इसको बेहतर बनाने के सुझाव दें.